10 सड़कें बंद, 40 हजार की आबादी सीधे प्रभावित
अल्मोड़ा जिले में बारिश का दौर जारी है। बारिश से मुख्यालय को जोड़ने वाली 10 सड़कें बंद है। जिससे 40 हजार से अधिक की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। वहीं संबंधित विभाग बंद मोटर मार्गों को खोलने में जुटे हुए है।
शुुक्रवार को भी जिले के सभी 11 ब्लाकों में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से जगह-जगह पहाड़ी से भूस्खलन का हुआ। जिससे दस ग्रामीण क्षेत्राें को जोड़ने वाली सड़कें बंद रहीं। जिससे पिपना, चमकना, दरमान, मंथाग, जैती, चारपाथी, खूंट, ताड़ीखेत, काकड़ीघाट आदि के ग्रामीण खासे प्रभावित रहे। रानीखेत, अल्मोड़ा में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। सभी विभागीय अधिकारी अलर्ट मोड में हैं।