देहरादून सुभारती अस्पताल जा रहे तो ये न्यूज पढ़ ले । सुभारती अस्पताल ने बेचा 25000 में रेडिसिविर,पानी का इंजेक्शन लगाया मेरठ में मरीज की मौत 8 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से सुभारती के ट्रस्टियों को जेल भेजने की मांग
देहरादून में सुभरती अस्पताल को कोवीड सेंटर निरस्त करे सरकार
सुभारती के डॉक्टर अतुल भटनागर फिर चर्चाओं में है पहले मानव अंग तस्करी ,उसके बाद 3 हत्या फिर देहरादून में 300 मेडिकल छात्रों के 2 साल भविय खराब करने और करोड़ों रुपए हजम करने के साथ उत्तराखंड सरकार की 1 अरब रुपए की देनदारी न देने के बाद अब सुभारती द्वारा इस संकट की घड़ी में भी मरीजों और गरीबों को लूटने खचोटने का का सिलसिला जारी है । अब मामला है रेमदिसिविर इंजेक्शन मरीज से मंगवाया और उसको पानी का टीका लगा दिया और मरीज की मृत्यु हो गई
पुलिस ने खुद खरीददार बनकर छापा मार कर पकड़ा है
इंजेक्शन कोरोना मरीज के परिजनों से मंगवाया –और मरीज को शुद्ध डिस्टिल्ड वाटर का इंजेक्शन लगाया और उस इंजेक्शन को 25000 में बेच दिया।
मरीज की मौत हो गई
इसे भी पढ़े :-
https://voiceofnationnews.com/voice-of-nation-3333/
पुलिस ने कर्मचारी को अरेस्ट किया पर डॉक्टर्स को ले दे के छोड़ दिया।
अतुल भटनागर और उनके पुत्र कृष्णामूर्ति पर मामला दर्ज कर दिया गया है
पता नहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव ,स्वास्थ्य सचिव ,निदेशक चिकित्सा शिक्षा को सुभारती के संचालकों से इतना लगाव क्यों ही की इतना सब होने पर भी कोई कारवाही आज तक नहीं की है यह जनता के बीच में चर्चा है !