युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जानिए पूरा मामला
नैनीताल,VON NEWS: नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक किशोर ने घर पर ही फांसी लगा ली। परिजन और पुलिस किशोर को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुँची। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल किशोर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार को पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि परिजनों की डांट से युवक क्षुब्ध था।
मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 17 वर्षीय पुत्र को किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर बेटे ने घर के अंदर ही छत पर कुंडी से रस्सी फंसा कर फांसी लगा ली। परिजनों को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने बेटे को नीचे उतार तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एसआई हरीश सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से वह किशोर को लेकर बीडी पांडे अस्पताल लाए। मगर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉ हाशिम अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का मालूम पड़ रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पायेगा। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि किशोर शहर में ही विद्यालय में नवीं का छात्र है। बीते कुछ समय से किशोर डिप्रेशन का शिकार चल रहा था। जिसको लेकर परिजन उसका उपचार भी करा रहे थे। बताया कि परिजनों द्वारा डांटने के कारण किशोर के आत्महत्या करने की बात कहीं जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार को पंचनामें और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।