पार्किंग फीस देने के लिए कर सकते हैं Google Maps का इस्तेमाल, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली,VON NEWS: Google Maps ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। जिसमें यूजर्स अब Google Maps का इस्तेमाल कर पार्किंग फीस का भुगतान कर सकतेे हैं। इसके लिए गूगल मैप्स ने दुनियाभर में लगभग 80 से ज्यादा एजेंसियों के साथ करार किया है। यानि अब गूगल आपाको सिर्फ रास्ता ही नहीं बताएगा बल्कि पार्किंग फीस का भुगतान करने में भी मदद करेगा। फिलहाल इस सर्विस को केवल यूएस में लाॅन्च किया है लेकिन जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कोरोना काल में लोगों के बीच कैश के लेन-देन का उपयोग काफी हद तक कम हो गया है। ऐसे में लोग हर छोटी-मोटी पेमेंट के लिए भी मोबाइल वाॅलेट का ही उपयोग करते हैं। लेकिन पार्किंग के लिए अभी भी आपको कैश ही देना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि गूगल मैप्स ने यूजर्स के लिए पार्किंग फीस देने का आॅप्शन उपलब्ध कराया है।
Google Pay के माध्यम से कर सकेंगे पेमेंट
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार Google Maps ने पार्किंग की फीस का भुगतान करने के लिए कई कंपनियों के साथ करार किया है। इसमें 80 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं। Google Maps से पार्किंग फीस का भुगतान करने के लिए यूजर्स को Google Pay का इस्तेमाल करना होगा। यूजर्स Google Maps से Google Pay को लिंक कर सकते हैं, जिसके बाद पेमेंट की जा सकेगी।
ऐसे कर सकते हैं Google Maps से पेमेंट
अगर आप भी पार्किंग फीस का भुगतान करने के लिए Google Maps का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में Google Maps ओपन करना होगा। जहां आपको पे फाॅर पार्किंग का ऑप्शन मिलेगा। स्पष्ट कर दें कि अभी यह फीचर केवल यूएस मेें ही उपलब्ध है। पे फोर पार्किंग के ऑप्शन पर आपको पार्किंग लोकेशन को ऐड करना होगा। यहां पार्किंग का टाइम तय करें और पे ऑप्शन पर क्लिक कर दें।