Xiaomi Mi 11 सीरीज आज ग्लोबली होगी लॉन्च, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज अपनी नई Mi 11 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को Mi 11 सीरीज के डिवाइस में शानदार कैमरा और एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। आइए जानते हैं Mi 11 सीरीज की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Mi 11 सीरीज का लॉन्च इवेंट

शाओमी के मुताबिक, Mi 11 सीरीज का लॉन्च इवेंट चीन में शाम 7.30 बजे यानि भारतीय समयानुसार शाम 5.00 बजे आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।

Xiaomi Mi 11 की संभावित स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Mi 11 स्मार्टफोन 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12GB LPDDR5 रैम दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में MIUI 12.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है

Xiaomi Mi 11 की संभावित कीमत 

लीक्स की मानें तो Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। वहीं, इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

Mi 10T 

बता दें कि शाओमी ने इस साल अक्टूबर में Mi 10T को लॉन्च किया था। Mi 10T स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, 650 nits ब्राइटनेस लेवल, सनलाइट मोड 2.0, 360 डिग्री लाइट मोड, 4097 ब्राइटनेस लेवल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button