बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंची
रामपुर,VON NEWS: सांसद आजम खां के करीबी अधिकारियों में शामिल सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी आले हसन खां मंगलवार को फिर बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे। उनके खिलाफ 55 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 27 मामले जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें जबरन कब्जाने के थे। किसानों का आरोप है कि उन्हें डरा धमका कर और झूठे मुकदमो में फंसा कर उनकी जमीन को आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया था। इन मुकदमों में पुलिस ने आले हसन खां की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी। वह फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। बाद में आले हसन हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट ने उन्हें रामपुर पहुंचकर मुकदमों में अपने बयान दर्ज कराने के आदेश दिए थे। इस पर पूर्व सीओ ने सबसे पहले नौ मार्च को यहां आकर बयान कराए थे। इसके बाद 12 मार्च को बयान दर्ज कराने आए थे। इससे पहले भी वह कई बार महिला थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए आ चुके हैं। आले हसन को सांसद आजम खां के करीबियों में गिना जाता है। आजम खां इस समय जेल में है। आले हसन की मुश्किलें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पचास से अधिक मुकदमें उनके ऊपर भी दर्ज किए जा चुके हैं। मुकदमों को लेकर उनके कई बार विस्तृत पूछताछ की जा चुकी है।
यह भी पढ़े