नए साल से पुराने iPhones पर नहीं कर पाएंगे WhatsApp का इस्तेमाल, ये है वजह

नई दिल्ली,VON NEWS: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp हर साल कुछ पुराने डिवाइसेज को सपोर्ट करना बंद कर देता है। पिछले साल कंपनी ने iOS 8 वर्जन को सपोर्ट नहीं करने की घोषणा की थी। वहीं अब साल 2021 में iOS 9 प्लेटफॉर्म पर चलने वाले डिवाइसेज पर यूजर्स WhatsApp का उपयोग नहीं कर पाएंगे। अगर आपके भी iPhone यूजर्स हैं तो पुराने वर्जन की बजाय अब नए वर्जन पर आधारित डिवाइस का इस्तेमाल करें। यहां हम आपके लिए उन iPhone मॉडल की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें साल 2021 में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

जानें मुख्य वजह

WhatsApp हर साल पुराने एंड्राइड और आईओएस वर्जन वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर देता है। हालांकि, अभी तक WhatsApp ने साल 2021 को लेकर इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी यूजर्स को यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर नए फीचर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

इन iPhone मॉडल्स में नहीं करेगा WhatsApp काम

अगर साल 2021 में WhatsApp पुराने iOS को सपोर्ट करना बंद कर देता है तो कई मॉडल्स में यूजर्स इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। अगर आपके पास भी iOS 9 ओएस पर आधारित मॉडल है तो उसे तुरंत अपडेट कर लें। इस लिस्ट में iPhone 4s, iPhone 5, iPhone 5c, iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल हैं। ये सभी मॉडल iOS 8 वर्जन पर काम करते हैं। जबकि अब मार्केट मं iOS 14 दस्तक दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button