पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बुना पति के मौत का जाल, जानिए पूरा मामला
सहारनपुर,VON NEWS: कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गांव होजखेड़ी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की मौत का ऐसा जाल बुना, जिसे सुनने वाले भी चौंक गए। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेदर्दी से हत्या कर दी। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मामले की की जानकारी जब लोगों हैरान रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
सोते हुए गला दबाकर कर दी हत्या
मृतक के भाई की शिकायत पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गांव होज खेड़ी निवासी 32 वर्षीय रिशिपाल की करीब 10 वर्ष पहले पूनम नाम की महिला के साथ शादी हुई थी। पूनम को तीन बच्चे भी है। ऋषिपाल मजदूरी करता था। कुतुबशेर थाना प्रभारी के अनुसार पूनम के अपने पड़ोसी अंकुर नाम के युवक के साथ संबंध बन गए। अक्सर दोनों मिलाजुला करते थे। जिसका ऋषि पाल विरोध करता था। कुतुब शेर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात ऋषि पाल अपने घर में सोया हुआ था। उसी समय ऋषि पाल की पत्नी ने अपने प्रेमी अंकुर को बुलाया और सोते हुए अपने पति का प्रेमी से गला दबवा दिया।
रिशिपाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पूनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऋषि पाल के शव को बाहर डालने की कोशिश की लेकिन उसी समय ऋषि पाल के भाई शीशपाल की आंखें खुल गई शीशपाल को देखकर अंकुर फरार हो गया जबकि पूनम को शीशपाल ने घर में ही पकड़ लिया कुतुब शेर थाना प्रभारी ने बताया कि पूनम और उसके प्रेमी अंकुर को हिरासत में ले लिया गया है वहीं मृतक के भाई शीशपाल की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बुधवार की सुबह दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।