अब कौन होगा मुख्यमंत्री इस पर कयास लगने शुरू
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,उधम सिंह नगर के खटीमा सीट से चुनाव हार गए है। जहां पूरे उत्तराखंड में भाजपा की सरकार आने पर जश्न का माहौल बन रहा है ,वही खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के भूवनचंद्र कापड़ी से 5180 वोटों से हार गए हैं।
मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये जाने के बाद भी सीएम धामी का हार जाना कहीं न कहीं भीतरघात को भी दर्शाता है। अब देखना यह है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का कोई नया चेहरा होगा या युवा मुख्यमंत्री के रूप में धामी पर ही दांव लगाया जाएगा और उनके बैक अप से सीट खाली करवा कर उन्हे वहा से पुनः लड़वाया जायेगा ।
उधर कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा पूर्व सीएम हरीश रावत भी लालकुआं से चुनाव हार गए हैं तथा आम आदमी पार्टी भी अपना खाता इस चुनाव में नही खोल पाई है ।
उधर निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने खान पुर से चुनाव जीत कर सबको चौंका दिया है और बड़े बड़े दिग्गजों की सोच को मात दे दी है ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की हार ने भी सबको चौंका दिया है और निश्चित कांग्रेस में भी कई सीटों पर भीतरघात हुआ है तथा हरक सिंह रावत का तो राजनीतिक भविष्य ही चौपट हो गया है भाजपा के कई सीटो पर नए चेहरे वाला फॉर्मूला और अदल बदल फॉर्मूला भी कामयाब हो गया है
मदन कौशिक, प्रेम चंद अग्रवाल भी जीतने के साथ ही मुख्य्मंत्री की रेस में शामिल हो गए है
देखे पूरी लिस्ट :