कोरोना की जांच के लिए गुरुवार को चीन पहुंचेगी डब्ल्यूएचओ की टीम, पढ़े पूरी खबर

बीजिंग,VON NEWS: कोरोना की उत्पत्ति कहां से हुई, यह वायरस आखिर कहां से आया ? इस बात की जांच करने के लिए डब्ल्यूएचओ की एक एक्सपर्ट टीम एक बार फिर चीन के दौरे पर जाएगी। चीन ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन ने बताया है कि कोरोना की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ टीम गुरुवार से चीन के दौरे पर रहेगी। यानि अब चीन कोरोना वायरस (COVID-19) की उत्पत्ति की जांच के लिए तैयार हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ टीम चीन में कोरोना से जुड़े जरूरी आंकड़े और सबूत इकट्ठा करेगी।

चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों का एक समूह गुरुवार को कोरोनवायरस वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए यहां पहुंचने वाला है।

क्या सामने आएगी सच्चाई ?

हालांकि, चीन ने ये अब तक साफ नहीं किया है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम को केंद्रीय चीनी शहर वुहान की यात्रा करने देगा या नहीं, जहां  पहली बार कोरोना वायरस 2019 के अंत में पाया गया था।

डब्ल्यूएचओ की एक्सपर्ट टीम की चीन यात्रा के लिए बातचीत लंबे समय से चल रही है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहैनम घेब्रयेसिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने पिछले सप्ताह देरी पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक टीम के सदस्य अपने घरेलू देशों से प्रस्थान कर रहे हैं और डब्ल्यूएचओ और चीनी सरकार के बीच एक व्यवस्था के हिस्से के रूप में अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button