डेविड मारियो, ज‍िसे ED ने पूछताछ के ल‍िए र‍िमांड पर ल‍िया, सामने आ सकते हैं कई बड़े नाम

आगरा विवि में एमबीबीएस व बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने के मामले में ईडी ने डेविड मारियो समेत तीन आरोपितों को पुलिस रिमांड पर नए सिरे से पूछताछ शुरू की है। इस मामले में अब कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। बता दें क‍ि जांच में डेविड की सीधी भूमिका सामने आने के बाद उस पर कानूनी शिकंजा कसा है।

आगरा विवि में एमबीबीएस व बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने के मामले में ईडी ने डेविड मारियो समेत तीन आरोपितों को पुलिस रिमांड पर नए सिरे से पूछताछ शुरू की है। इस मामले में अब कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। बता दें क‍ि जांच में डेविड की सीधी भूमिका सामने आने के बाद उस पर कानूनी शिकंजा कसा है।

ईडी की अर्जी पर कोर्ट ने तीनों आरोपितों की 28 जुलाई तक की पुलिस रिमांड स्वीकृत की है। ईडी अब डेविड मारियो से धांधली में शामिल अन्य लोगों की भूमिका को लेकर पूछताछ कर रहा है। उसकी कंपनी के कई कर्मचारियों की तलाश भी की जा रही है। एमबीबीएस व बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने के मामले में ईडी ने शुक्रवार को डेविड के अलावा समाजवादी छात्रसभा के नेता राहुल पाराशर व टेंपो चालक देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था।

तीनों को नोटिस देकर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब तीनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। जांच में डेविड की सीधी भूमिका सामने आने के बाद उस पर कानूनी शिकंजा कसा है। दोनों अन्य आरोपितों से भी धांधली में शामिल रहे लोगों को लेकर अलग-अलग पूछताछ की गई है। ईडी ने एमबीबीएस व बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने वाले गिरोह के विरुद्ध प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

डेविड मारियो से उसकी संपत्तियों तथा पूर्व में संचालित कराई गई परीक्षाओं व अन्य कार्यों को लेकर भी पूछताछ होगी। उल्लेखनीय है कि आगरा विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति विनय कुमार पाठक के निर्देश पर अगस्त 2022 में हरीपर्वत थाने में नौ आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं डेविड मारियो ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय पाठक पर कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सितंबर, 2022 में लखनऊ के इंदिरानगर थाने में प्रो.पाठक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सीबीआइ जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button