बिहार में कहां है सुशासन? आज वैशाली में वकील की हत्या, पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: बिहार में रूपेश हत्याकांड और उसके ठीक चार दिन बाद एक युवक की हत्या के बाद भी अपराधियों में कानून को लेकर डर नजर नहीं आ रहा है। बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बीते दिन बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने कार से जा रहे सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर दी है।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना महुआ थाना के महुआ जंदाहा रोड रोड के बीच सिंघाड़ा की है। इन हत्यारों ने अधिवक्ता को कार में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव सीट बेल्ट से लटका हुआ पाया गया। अपराधियों की गोली से कार का अगला शीशा भी चकनाचूर हो गया।
पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि अपराधियों ने अधिवक्ता को कार के सामने से गोली मारी, इसलिए कार का सामने वाला शीशा टूटा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है।