घर के पास शराब पीने से मना किया तो ईंट से कूचकर महिला को मार डाला,पढ़े पूरा मामला

VON NEWS: हसपुरा थाना के पचरुखिया स्थित धमनी रोड में शुक्रवार देर रात 65 वर्षीय महिला युगेश्‍वरी कुंवर की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। घर में घुसकर अपराधियों ने ईंट पत्थर से मारकर महिला की जान ले ली। उसके पुत्र अमित कुमार उर्फ नन्हे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। घटना के विरोध में सुबह से जगदेव चौक पर पचरुखिया मोड़ को  लोगों ने जाम कर रखा है।

घर के पास पीते हैं शराब करते हैं उपद्रव

बताया जाता है कि घर के पास हमेशा शराबियों का जमावड़ा रहा करता था। शराबी वहां नशे में उत्‍पात मचाते थे। वे युगेश्‍वरी देवी के चापाकल का ही उपयोग करते थे। मां-बेटे इसका विरोध करते थे। समझा जाता है कि इसी के कारण घटना काे अंजाम दिया गया है। उधर घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह से ही पचरुखिया चौक को जाम कर दिया। जाम की वजह से दाउदनगर, गया, खुदवां एवं हसपुरा रोड से वाहनों की आवाजाही बाधित है। ग्रामीण डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

बेटे और पोते के साथ सोई थी वृद्ध महिला

युगेश्‍वरी देवी का घर पचरुखिया से कुछ ही दूरी पर स्थित हैबसपुर गांव में है। धमनी रोड पचरुखिया में भी एक छोटा घर है। अधिकांश समय वह यहीं गुजारती थी। बीती रात धमनी रोड पचरुखिया वाले घर में वह बेटे अमित व छह वर्षीय पोते के साथ सोयी हुई थी। इसी दौरान देर रात अपराधी पहुंचे और ईंट-पत्‍थर से दोनेां को मारना शुरू किया। चीखने-चिल्‍लाने पर ग्रामीणों की आहट सुनकर अपराधी भाग गए। ग्रामीण वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। गंभीर हालत में मां-बेटे को इलाज के लिए  ले जाया जा रहा था। रास्‍ते में ही युगेश्‍वरी कुंवर ने दम तोड़ दिया। औरंगाबाद अस्‍पताल में घायल पुत्र का इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button