मौसम अपडेटःपर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी, बारिश के आसार!

VON NEWS: गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में आज बुधवार को हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। हालांकि आज देहरादून में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है।

मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले दोपहर व शाम के समय मौसम करवट ले सकता है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी व निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

देहरादून में बारिश की संभावना कम है, लेकिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम का बदला मिजाज, चकराता में बढ़ी ठंड

चकराता क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से खिली चटक धूप से जहां मौसम खुशगवार बना रहा। वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाम बदल गया। तापमान गिरने से ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई।

चकराता में सुबह धूप खिली। जिससे लोगों को ठंड से भी कुछ निजात मिली, लेकिन दोपहर 3 बजे बाद अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल घिरने लगे और तेज हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते आसमान में काली घटाएं छा गईं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button