20 जिलों के 90 निकायों में मतदान शुरू, 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

जयपुर,VON NEWS: राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों में मतदान शुरू हो गया है. सुबह 8 से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. 90 नगर निकायों के 30 लाख से ज्यादा मतदाता  मतदान कर सकेंगे जो 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों में 9930 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा. इन निकायों में 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका शामिल हैं.

नाम वापसी के बाद 9930 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए:

बता दें कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 15101 उम्मीदवारों द्वारा 18510 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. नामांकन की जांच और नाम वापसी के बाद 9930 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान

केंद्रों की स्थापना की गई है.

निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता: 

इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान, मतगणना एवं अन्य कार्य के लिए समस्त चरणों के लिए लगभग 30000 कार्मिक लगाए गए हैं. चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियोजित किया गया है. इस चुनाव में 8328 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button