सरकार ने वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का संज्ञान लेते हुए ज़मीन का अनुमति से भिन्न प्रयोजन करने पर विवरण तलब किया । मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का बड़ा असर हुआ है मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड में जिस प्रयोजन के लिए ज़मीन ख़रीदने की अनुमति दी गई उसके भिन्न प्रयोग किये जाने के विषय में समस्त ज़िलाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है । रिपोर्ट सही प्राप्त होने पर ऐसी समस्त जमीने राज्य सरकार के नाम दर्ज की जायेंगी

यह थी खबर : आप भी पढ़िए ;- मुख्यमंत्री जी,तोहफा कुबूल कीजिए और सरकारी जमीन से कब्जा वापिस लीजिए। आपके अभियान में आवाम भी आपके साथ https://voiceofnationnews.com/hello-chief-minister/

ग़ौरतलब है कि वॉयस ऑफ़ नेशन ने झाजरा देहरादून में सुभारती / गौतम बुद्ध चिकित्सा मेडिकल कॉलेज का मामला मय दस्तावेज के प्रकाशित किया था और मुख्यमंत्री हेल्प लाइन की शिकायत का विवरण भी प्रकाशित किया था जिसपर डेढ़ वर्ष से कार्यवाही नहीं हो रही थी और ब्लैकलिस्ट होने के बावजूद नाम बदल कर फर्जीवाडा इस संस्था के द्वारा किया गया है ।
यहाँ यह भी गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के कुछ IAS/IPS अधिकारियो के बच्चे यहाँ से एमबीबीएस कर रहे है जिस कारण वो एक्शन लेने से बच रहे थे पर अब  सारा फर्जी वाडा प्रकाश में आने पर शायद उन्होंने भी छात्रों को यहाँ से  सरकारी मेडिकल कोलेजो में शिफ्टिंग का मन बना लिया है और पहले भी गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज ( पूर्व नाम श्री देव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज ) के छात्र राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजो में शिफ्ट किए गये थे और  उनका अब आगे MD तक की सीट का रास्ता उनके लिए खुल गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button