बिहार के 38 में से 35 जिलों में कोरोना का संक्रमण, 7 नए केस के साथ 563 हुई मरीजों की संख्या

पटना. बिहार में कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को दोपहर तक बिहार में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 563 तक जा पहुंची है. बिहार में कोरोना (Corona) के दो नए अपडेट आए जिनमें 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

शुक्रवार का दूसरा अपडेट

दिन के दूसरे अपडेट में कोरोना के जो सात केस सामने आए उनमें से तीन दरभंगा, दो सहरसा जबकि एक-एक केस सुपौल और कटिहार से सामने आया है. इस बीमारी से प्रभावित जिलों के इलाकों की बात करें तो कटिहार के गेराबाड़ी, सुपौल के बलवा बाजार, सहरसा के सौर बाजार और दरभंगा के बिरौल इलाके से यह मामले सामने आए हैं.
समस्तीपुर में मिले 6 मरीज
इससे पहले शुक्रवार को ही बिहार में समस्तीपुर जिले से एक साथ कोरोना के 6 नए मरीज मिले थे ये सभी मरीज हसनपुर और रोसड़ा इलाके के रहने वाले थे. बिहार में कोरोना के संक्रमण की बात करें तो 38 में से 33 जिले अब कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.अब कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में किशनगंज का नाम भी शामिल हो गया है. गुरुवार को रोहतास में 2 और पटना-औरंगाबाद, जहानाबाद, शिवहर, किशनगंज व भागलपुर में एक-एक नए मामले सामने आए थे. जबकि 246 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार में इस महामारी से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें मुंगेर, वैशाली सासाराम, मोतिहारी और सीतामढ़ी से जिले से एक-एक मृतक शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button