राजस्थान में अगले 4 दिन फिर चलेंगी धूलभरी आंधियां, यहां देखें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
जयपुर. भीषण गर्मी के लिए प्रसिद्ध राजस्थान (Rajasthan) इन दिनों मौसम की अठखेलियां से दो चार हो रहा है. मई के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि के बाद अगले कुछ दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात से प्रदेश में फिर से बदलाव होने जा रहा है. अगले 4 दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में धूलभरी हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं बन रही हैं.
हल्की बारिश और कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं
9 मई को दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, अलवर, सीकर, झुंझुनूं और जयपुर में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और धूलभरी हवाएं चलने के आसार हैं. इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं. 10 मई को पूर्वी राजस्थान के दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर बूंदी, झालावाड़ अलवर और सीकर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के चूरू हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर में मौसम बदल सकता है. 11 और 12 मई को भी प्रदेश के आधे जिलों में मौसम में बदलाव संभव है. इसमें मेघ गर्जना, धूलभरी हवाएं, हल्की बारिश और कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं.
यह है मौसम में बदलाव का कारण
मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. संभवत इसका असर शुक्रवार रात से ही शुरू हो सकता है. इसके कारण से अगले तीन-चार दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में साइक्लोनिक सरकुलेशन होगा.
गर्मी से मिल रही राहत
राजस्थान में मई का महीना गर्मी के लिए जाना जाता है. रोजाना तापमान नए रिकॉर्ड कायम करता है, लेकिन इस बार बहुत कुछ बदला सा नजर आ रहा है. अप्रैल में भी पश्चिम विक्षोभ के चलते कई बार मौसम में बदलाव देखने को मिले थे और मई की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में हल्की बारिश, मेघ गर्जना और धूल भरी हवाओं का दौर लगातार जारी है.