COVID-19: हरियाणा में कोरोना से 8वीं मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 633 पहुंचा
चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana) में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस से 8वीं मौत हो गई है. वहीं कोरोना संक्रिमत मरीजों की संख्या 633 पहुंच गई है. हरियाणा (Haryana) में अब कोरोना के एक्टिव मरीज 355 है जबकि 270 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. फरीदाबाद, पानीपत और अंबाला में कोरोना से 2-2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करनाल और रोहतक में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत अबतक हुई है. बता दें क समालखा के झट्टीपुर के 28 साल के युवक की बुधवार 6 मई को मौत हो गई थी. वह टीबी से भी ग्रसित था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. पानीपत में कोरोना से यह लगातार दूसरी मौत है.
ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में भी कोरोना की दस्तक
कोरोना वायरस का संक्रमण महेंद्रगढ़ में भी प्रवेश कर गया है. रेलवे पुलिस दिल्ली में तैनात तीन जवानों में से दो पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक की रिपोर्ट आनी बाकी है. पॉजिटिव केस मिलने पर हुडा में बनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को सील कर दिया गया है, जबकि इन्हें व संपर्क में आए परिवारजनों को नागरिक अस्पताल नारनौल में आइसोलेट कर दिया गया है.
कहां कितने लोग हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 270 मरीज ठीक हो गए हैं. नूंह में 53, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 49, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, करनाल में 5, पानीपत में 6, सिरसा में 4, सोनीपत में 9, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया. 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए है.
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 117 मामले
हरियाणा के जिलों की बात करें गुरुग्राम में अभी तक सबसे ज्यादा मामला आए हैं. गुरुग्रम में कोरोना के 117 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अंबाला में अब तक 41, भिवानी में 3, चरखी दादरी 1, फरीदाबाद में 87, फतेहाबाद में 5, हिसार में 4, झज्जर में 73, जींद में 14, करनाल में 14, कैथल में 2, कुरुक्षेत्र में 2, नूंह में 59, पलवल में 36, पानपीत में 35, पंचकूला में 18, रोहतक में 4, सिरसा में 6, सोनीपत में 84, यमुनानगर में 8 और महेंद्रगढ़ में दो मामले सामने आ चुके हैं.