कैबिनेट मीटिंग: हिमाचल में भी महंगी हुई शराब, कर्फ्यू ढील में दो घंटे का इजाफा

शिमला. हिमाचल प्रदेश में भी शराब (Liquor) महंगी हो गई है. शुक्रवार को शिमला में आयोजित कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में शराब के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार ने शराब पर कोविड सैस लगाया है. इस दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गठित कमेटी ने भी सुझाव दिए हैं. इसके अलावा सरकार ने अब कर्फ्यू ढील को पांच से सात घंटे कर दिया है.

यह बोले शिक्षा मंत्री

कैबिनेट मीटिंग के बाद सुरेश भारद्वाज ने बताया कि स्वदेशी शराब पर दस रुपये प्रति बोतल, कैन और बीयर के दामों में 5 रुपये इजाफा किया गया है. विदेशी शराब की बोतल पर 25 रुपये बढ़ाए गए हैं.सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जब तक लॉकडाउन है, तब प्रदेश में परिवहन सेवा बंद रहेगी. अगली कैबिनेट मीटिंग में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. जब तक लॉकडाउन है, तब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू नहीं होगा.

100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुनाफा 

गौरतल है कि शराब पर लाइसेंस फीस बढ़ाने से हिमाचल को 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुनाफा होगा. इसके अलावा कैबिनेट सब कमेटी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रिपोर्ट दी है. साथ ही हर विभागों के पास लंबित बजट की रिपोर्ट भी मांगी गई है. कौशल विकास के लिए सोलन के वाकनाघाट में संस्थान खोला जाएगा. इस पर 85 करोड़ खर्च होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत गैर कुशल कामगारों को 120 दिन का रोजगार दिया जाएगा.

कोविड-19 फंडा दान पर टैक्स में रिबेट

मीटिंग के बाद पीटरहॉफ में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 फण्ड में जो धन दान देगा, उसे इनकम टैक्स में रिबेट दी जाएगी. खर्चा बचाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल, कोई भी नया पद सृजित नहीं होगा और यदि जरूरी हुआ तभी नई भर्ती होगी. गौरतलब है कि हिमाचल में कोरोना वायरस के अब तक 47 मामले सामने आए हैं, इनमें 7 एक्टिव केस हैं, जबकि 34 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button