हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आवास के पास लगी आग, महिला झुलसी

आग की लपटों से निकली रोशनी दूर-दूर से दिखाई दी. रिज मैदान से भी आग की लपटें दिखाई दे रही थी. फिलहाल, गनीमत यह रही है कि आग से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में बुधवार को जाखू क्षेत्र में आग (Fire) लग गई. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आवास परिसर हॉली लॉज से सटे मजदूरों के ढारों में देर शाम आठ बजे यह आग लगी, जिसमें एक महिला झुलस गई. बताया जा रहा है कि मजदूरों के ढारे में सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ और फिर इससे महिला झुलस गई.

महिला अस्पताल में भर्ती
घायल महिला को आईजीएमसी लाया गया है. इस घटना में एक ही कतार में बने छह ढारे जलकर राख हो गए हैं. शिमला के एसपी ओमपति जम्बाल ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, करीब नौ बजे के आसपास अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. अग्निशमन टीम ने दूसरी तरफ बने मजदूरों के अस्थायी ढाबों को बचा लिया. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की मालरोड और छोटा शिमला स्टेशन से टीमें मौके पर पहुंची थी. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया.

दूर-दूर तक दिखाई दी लपटें
बता दें आग की लपटों से निकली रोशनी दूर-दूर से दिखाई दी. रिज मैदान से भी आग की लपटे दिखाई दे रही थी. फिलहाल, गनीमत यह रही है कि आग से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button