विराट कोहली का बड़ा आरोप, कहा- मेरे पीछे पड़ गए हैं डेविड वॉर्नर
नई दिल्ली. डेविड वॉर्नर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. लॉकडाउन के समय में डेविड वॉर्नर की टिकटॉक वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. हर रोज वह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं. वॉर्नर के उन वीडियो पर कई क्रिकेटर्स भी कमेंट करते रहते हैं. वॉर्नर अपने साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों को भी टिकटॉक पर आने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. इसमें सबसे ऊपर नाम आता है विराट कोहली का और इस बात का खुलासा खुद भारतीय कप्तान ने किया.
कोहली ने कहा जल्द देंगे जवाब
भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के इंस्टाग्राम लाइव पर विराट कोहली के साथ लॉकडाउन के दौरान आए बदलावों पर बात की. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने लाइव सेशन में कमेंट किया. यह सुनते ही कोहली ने कहा, ‘आज कल डेविड वॉर्नर टिकटॉक वीडियो बनाने में व्यस्थ हैं.’ अश्विन ने कहा कि वाकई में वॉर्नर के वीडियो देखकर काफी हंसी आती है. कोहली ने तब बताया कि वॉर्नर उनके साथ टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए पीछे पड़े हैं. कोहली ने कहा, ‘वह मेरे पीछे पड़ गए हैं. वह चाहते हैं कि मैं भी टिकटॉक वीडियो बनाऊं. अब तक मैंने जवाब नहीं दिया है पर जल्द ही जवाब दूंगा.’
वॉर्नर ने हाल ही में अक्षय कुनार के गाने ‘बाला’ पर टिकटॉक वीडियो बनाया था जिसपर विराट कोहली ने कमेंट किया था.विराट कोहली के कमेंट के बाद इस पर डेविड वॉर्नर ने जवाब देते हुए लिखा- आप अगले हैं भाई, कमऑन दोनों साथ में एक वीडियो बनाते हैं…. आपकी पत्नी अनुष्का शर्मा आपके लिए अकाउंट बना देंगी.’
वॉर्नर इस साल करने वाले थे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी
डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 2016 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है. फाइनल में उन्होंने विराट कोहली की ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) को मात दी थी. आईपीएल के इस सीजन में फिर से टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी. वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल का बैन लगा था जिसके बाद वह आईपीएल 2018 में नहीं खेले थे. साल 2019 में उन्होंने वापसी की और उनके लिए यह सीजन धमाकेदार रहा. हालांकि टीम के कप्तान उस समय केन विलियनमसन थे.