मसूरी की आईएएस अकेडमी में भी कोरोना वायरस
देहरादून. मसूरी में स्थित आईएएस ट्रेनिंग सेंटर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी फ़ॉर एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है. LBSNAA ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अकेडमी में एक तरह से शट डाउन कर दिया गया है और अनिवार्य सेवाओं के अलावा बाकी सभी को घर से ही काम (वर्क फ़्रॉम होम) करने को कहा गया है. ट्वीट में कहा गया है कि ज़िला प्रशासन ने सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार कैंपस के डिस्इंफ़ेक्शन, मेडिकल सपोर्ट और संक्रमित के प्राइमरी कॉंटेक्ट्स की टेस्टिंग में जांच में मदद की बात कही है.