पंजाब व् राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में जबलपुर लॉक डाउन
Jabal pur : VON NEWS कोरोना वायरस के मामलों में हो रही तेजी को देखते हुए विभिन्न राज्यों द्वारा प्रसार को रोकने के लिए मुख्य शहरों को लॉकडाउन किया जा रहा है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है, जहां शुक्रवार को कोरोना के चार मामले सामने आने बाद प्रशासन ने शहर को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है।
यह लॉकडाउन 21 और 22 मार्च को जारी रहेगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने का मनाही है। जिला कलेक्टर सहित राज्य प्रशासन और अन्य अधिकारी जनता से सहयोग करने और सामाजिक दूरी का अभ्यास करने की अपील कर रहे हैं।
राज्य के दो ज्योतिर्लिंग में 31 मार्च तक नहीं होगा भक्तों का प्रवेश
वहीं, मध्यप्रदेश के दो प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिरों ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर के प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस प्रकोप को देखते हुए भक्तों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और खंडवा जिले में ओंकारेश्वर राज्य में दो ज्योतिर्लिंग मंदिर हैं जो हर दिन हजारों भक्तों को आकर्षित करते हैं। देश में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर हैं।
जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर महाकालेश्वर सहित शहर के सभी मंदिरों में 31 मार्च तक भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि उज्जैन में अभी तक कोरोना का कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है।
खंडवा जिले के पुनासा के उप मंडल अधिकारी ममता खेड़े ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारियों के साथ बैठक की। यह मंदिर शहर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है।
खेडे ने कहा कि बैठक में तय किए गए निर्णय के अनुसार, ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। हालांकि, पुजारी मंदिर में दैनिक अनुष्ठान और आरती करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर शहर में वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। ओंकारेश्वर उज्जैन से लगभग 138 किलोमीटर दूर है।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया, जब जबलपुर में चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। दुबई से लौटे एक परिवार के तीन लोग और एक अन्य व्यक्ति जो हाल ही में जर्मनी से लौटा था, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
स्कूलों, सिनेमा हॉल, संग्रहालयों आदि को बंद करने के बाद, राज्य के कई जिलों में अधिकारियों ने कई उपाय किए हैं, जैसे कि रेस्तरां और बाजारों को बंद करना।