मुख़्यमंत्री ने जताया मातृ शक्ति का आभार
मैं नमन करता हूँ प्रदेश की मातृशक्ति को जिनके द्वारा घर पर “फेस कवर” और “मास्क” तैयार किए जा रहे हैं और जरूरतमंदों तक समय रहते पहुंचाया जा रहा है। कोरोना वायरस (COVID-19) के इस घोर संकट में आपके अथक प्रयासों से हम जल्द ही इस महामारी को हराने में सफल होंगे
मुख़्यमंत्री ने मातृ शक्ति के लिए अपने फेसबुक अकाउंट से लिखा कि :-