जरा हट के है Taapsee Pannu की फूड च्वाइस
VON NEWS बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने दमदार किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। अपनी फिल्म ‘थप्पड़’ में महिलाओं के सम्मान का मुद्दा जोर-शोर से उठाने वाली तापसी पन्नू रियल लाइफ में बहुत बिंदास हैं। तापसी को जब भी फुर्सत मिलता है, तो वह घूमने निकल जाती हैं। खानपान के मामले में भी वह एक्सपेरिमेंट करने में यकीन रखती हैं। इस समय जब दुनिया भर में कोरोनावायरस के चलते हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने वैकेशन और अजीबोगरीब फूड चॉइस के बारे में बता रही हैं। इस वीडियो में तापसी बता रही हैं कि वैकेशन के दौरान उन्होंने फ्रायड टिड्डे और कीड़े खाए थे। भारत में इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि चीन में लोगों की अलग तरह की फूड च्वाइस की वजह से कोरोना वायरस इंसानों में आ गया है।
तापसी पन्नू खाने को हमेशा अपनी प्रायोरिटी लिस्ट में रखती हैं। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में वह क्या खाएंगी, इस बारे में वह पहले से ही प्लानिंग करती हैं। तापसी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि किसी भी दूसरी चीज से पहले वह खाने के बारे में प्लानिंग करती हैं। साथ ही जापानी फूड उन्हें काफी ज्यादा पसंद है।
तापसी पन्नू जब भी बाहर घूमने निकलती हैं तो जापानी फूड शौक से खाती हैं। दिल्ली में होने पर तापसी को छोले-भटूरे का स्वाद भाता है, लेकिन यह फूड हैवी होने के वजह से रोजाना नहीं खाया जा सकता। तापसी ने अपनी बातचीत में कहा, ‘मुझे जापानी फूड पसंद है, क्योंकि ये रोज खाया जा सकता है। एक वक्त ऐसा था, जब मैं रोज ही सुशी खाने लगी थी।’
यह भी पढ़े :