बिना परीक्षा दिए छात्र होंगे पास,उत्तर प्रदेश

VON NEWS उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग  ने कोरोना वायरस के डर के कारण बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी परिषदीय विद्यालय एवं राजकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने परीक्षाओं को रद्द करते हुए सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं।

कोरोना के खतरों के कारण सरकार ने सभी स्कूल व कॉलेजों में 02 अप्रैल, 2020 तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के जुड़े स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो जाता है परंतु अभी तक इन कक्षाओं की परीक्षा नहीं हो पाई हैं। कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की परीक्षाओं में काफी फेरबदल  किया गया है, पहले ये परीक्षाएं 16 से 23 मार्च के बीच कराई जानी थी, परंतु परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 23 से 28 मार्च कर दिया गया था।

जिसके चलते इस वर्ष परीक्षाएं कराना संभव नहीं लगता है। सरकार ने अपर मुख्य अपर सचिव ने विद्यालयों शिक्षा के  डायरेक्टर जनरल  को स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं, और साथ ही अभ्यर्थियों को दूसरी कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी विद्यालयों को बंद रखने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश भी दिए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार यदि किसी भी तरह की लापरवाही की गई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :

india में आज लॉन्च होगी Volkswagen T-Roc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button