मनिला ने सिर्फ शो ही नहीं जीता लोगों का दिल!
VON NEWS एमटीवी 22 दिसंबर को शुरू होने वाला शो Supermodel of The Year का कन्सेप्स्ट समझना हर किसी के बस की बात नहीं थी। हर कोई यही सोच रहा था कि मॉडलिंग करनी है मगर अपना असली रूप दिखाकर, यह कैसे हो सकता है ? आपको बतादें कि कल इस शो का फाइनल था और मनिला प्रधान ने इस शो का खिताब अपने नाम किया है। अगर आपको इस शो के कांसेप्ट के बारें में नही पता तो आइए आपको इस शो की जानकारी और विनर के बारें में कुछ खास बातें बताते है।
आपने हमेशा देखा होगा कि कैसे मॉडलिंग के कई पैमाने सेट किए जाते है। टैटू, ड्रेडलॉक्स, बिना दाग के चेहरा, स्किनी बॉडी, और हां गोरी चमड़ी इन सबका होना भगवान् की ब्लेसिंग्स होती है। लेकिन इस शो में तो जितनी लड़कियां आई थी उन सबमें यह नहीं था, वो सच के साथ आई और सच्चाई जीत कर ले गई। उन्होंने लड़कियों को जीने का एक अलग महत्व सिखाया। इस शो को और किसी ने नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन, मसाबा गुप्ता, अनुषा वीजे और उज्ज्वला राउत ने जज किया। उन्होंने सिर्फ इन लड़कियों को परखा ही नहीं बल्कि तराशा भी है।
इस शो में दो हिस्से थे, एक पार्ट में बूट कैम्प था जिसमें लड़कियों को अलग-अलग चैलेंजेस का सामना करना पड़ता था। अगले पार्ट में उन्हें असली क्लाइंट को अपने काम से इम्प्रेस करना पड़ता था। ऐसे मुश्किल चुनौतियों में मनिला ने तीन-तीन बैच भी कमाए और अपने आपको हमेशा प्रूव भी किया।
सिक्किम से आई मनिला हमेशा से अपने चेहरे के लिए लोगों के ताने सुनती थी। उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि लोग उन्हें चिंकी बुला कर चिढ़ाते थे। मगर इसी लड़की को मलाइका से लेकर मिलिंद तक सबने ‘इंटरनेशनल फेस’ कहकर सराहा। मनिला का सफर बहुत ही मुश्किल रहा। लेकिन उन्होंने इस सफर में बहुत सारे दोस्त भी कमाए। उन्हें साइलेंट किलर भी कहा जाता था। वो चुप रहती थी और अपना काम करके निकल भी जाती थी। मनिला ने इस शो के जितने पर कहा कि-यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। सबसे मजबूत चीजों में से एक जो मैंने सीखा कि आपकी परम शक्ति सिर्फ आपके पास है जो किसी और के पास नहीं हो सकती। शो के सभी जज और मेंटर्स महान है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मलाइका जी और उज्ज्वला जी मुझ पर कितना चिल्लाए लेकिन अंत में, यह मेरी बेहतरी और व्यक्तिगत विकास के लिए ही था।
यह भी पढ़े :