Corona Virus की वजह से टली शादी
VON NEWS दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. सभी इस वायरस से डरे हुए हैं. कोरोना वायरस की वजह से फिल्म व टीवी शोज सभी की शूटिंग कैंसल कर दी गई है. एक तरफ इस वायरस से जहां लोगों की प्रोफेशनल जीवन में परेशानी आ रही है, वहीं दूसरी तरफ एक एक्ट्रेस की व्यक्तिगत जीवन पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिल एक्ट्रेस उत्तरा उन्नी ने कोरोना वायरस के चलते अपनी विवाह टाल दी है.बता दें कि उत्तरा तमिल व मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उत्तरा, नितेश नायर से अगले महीने विवाह करने वाली थीं. लेकिन दोनों ने कोरोना वायरस के चलते इसे टालने का निर्णय लिया है. उत्तरा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
उत्तरा ने लिखा, ‘दुनिया कोरोना वायरस के महामारी प्रकोप से गुजर रही है जब तक की स्थिति कंट्रोल में नहीं आ जाती, तब तक हम अपनी विवाह के जश्न को पोस्टपोन करने का निर्णय किया है. हम उन सबसे माफी मांगते हैं जिन्होंने हमारी विवाह में शामिल होने के लिए पहले से टिकट बुक किए थे. हालांकि हम उसी दिन मंदिर में अनुष्ठान थली-केतु समारोह करेंगे. आप सभी को आने वाली तारीखों के बारे में बताते रहेंगे. सभी कृपया सुरक्षित रहें व अपनी देखभाल करें.
यह भी पढ़े :
गर्लफ्रेंड की ‘डेड बॉडी 45 मिनट तक दुबई शहर घुमाता रहा भारतीय