असम की युवती के साथ गैंगरेप
गुवाहाटी कमिश्नर आवास के असम की युवती से गैंग रेप करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में कमिश्नर आवास के पास की है। यहां पर स्थित एक बंगले में असम की युवती से गैंगरेप किया गया है। देर रात बदहवास हालत में लड़की जब चिल्लाती हुई बंगले के बाहर निकली तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी युवक फरार हो गए। पुलिस ने उनकी कार कब्जे में ले ली है। वहीं, युवती को महिला थाने भेजा गया है।
कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र में ब्रिटिश इंडिया कंपनी के कई बंगले खाली पड़े हैं। इसी में से एक खाली बंगले में असम की लड़की के साथ चार रईसजादों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। कमिश्नर आवास के पास रात करीब 11 बजे युवती शोर मचाते हुए बंगले से बाहर आई। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। युवती हिंदी नहीं बोल पा रही थी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ग्वालटोली इंस्पेक्टर विजय शंकर पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती को महिला थाने भेजा।
बताया जा रहा है कि बंगले से आरोपी युवकों की कार को कब्जे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार शहर के बड़े क्लब के पदाधिकारी की है। गाड़ी में उसका विजिटंग कार्ड भी बरामद हुआ है। आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की। सीओ अजीत कुमार रजक का कहना है कि वह इंस्पेक्टर से घटना के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाए हैं। महिला थाना एसओ वर्षा श्रीवास्तव का कहना है कि युवती काफी डरी हुई। उसकी हालत सामान्य होने पर आगे पूछताछ की जाएगी। वहीं, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि फिलहाल उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी घटना हुई है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :
WHO के डायरेक्टर ने दीपिका-प्रियंका से क्या रिक्वेस्ट की, जानने के लिए पढ़े: