UP Board: 10वीं 12वीं परीक्षा के मूल्यांकन शुरू

 

VON NEWS UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं परीक्षा की काॅपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से किया जाना है। पूरे प्रदेशभर में बनाए गए 275 केंद्रों पर करीब 1.47 लाख परीक्षक द्वारा लगभग तीन करोड़ से ज्यादा काॅपियों को चेक किया जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों कि काॅपियों में 90 प्रतिशत या अधिक अंक मिलेंगे, उन अभ्यर्थियों कि काॅपी डिप्टी हेड एग्जामिनर के सामने प्रस्तुत कि जाएंगी, जिसके बाद उनकी सहमति लेकर मूल्यांकन की पुष्टि की जाएंगी।
यूपी बोर्ड  द्वारा मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को भेजे गए निर्देशों जारी किया गया है, जिसके मुताबिक काॅपी जांच रहे हर एक परीक्षक को अंडरटेकिंग देनी होगी। इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी हैं। इन विद्यार्थियों की कॉपियों में अगर सही उत्तर कटा हुआ मिलेगा तब भी मूल्यांकन के दौरान उनको पूरे नंबर मिलेंगे। बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी विद्यार्थी के प्रश्न का हल कटा हुआ है लेकिन वह शुद्ध और निर्धारित सीमा के भीतर है तो उसे नंबर मिलेंगे, क्योंकि कई बार विद्यार्थियों के हल को परीक्षा केंद्र पर किसी के द्वारा काट दिया जाता है।

 इस वर्ष कितने छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा :

यूपी बोर्ड की परीक्षा काे इस बार लगभग चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया है। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कि कॉपियों को CCTV कैमरे की निगरानी में चेक करने कि व्यवस्था कि थी। वहीं बोर्ड ने कॉपियाें को चेक करने वाले परीक्षकों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने परीक्षकों को चेतावनी दी है कि जो भी ओएमआर एवार्ड शीट लीक करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 एक दिन में 50 कॉपियों को चेक करने की अनुमति : 
बोर्ड ने एग्जामिनर की मनमानी रोकने के लिए एक दिन में कितनी कॉपियों को चेक करनी है, उसकी सीमा तय की है। इस सीमा के तहत 10वीं कक्षा की 50 आंसर शीट को चेक करने और 12वीं कक्षा कि 45 कॉपियों कि आंसर शीट को चेक करने की अनुमति मिली है।

यह भी पढ़े:

27 साल की यह खूबसूरत एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के डर से नहीं करना चाहती है शादी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button