गूगल प्ले पर सभी यूजर्स के लिए आया डार्क मोड
नई दिल्ली
VON NEWS लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलने के बाद ढेरों यूजर्स सिस्टम-वाइड डार्क मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स को पिछले कई महीने से Google Play पर डार्क मोड फीचर मिल रहा था और अब गूगल सभी डिवाइसेज और पुराने ऐंड्रॉयड ओएस वाले यूजर्स के लिए भी डार्क मोड फीचर लेकर आया है। गूगल प्ले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है और बताया है कि सभी ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर अब यूजर्स को गूगल प्ले में डार्क थीम मिलेगी।
नए ऑप्शन की मदद से डार्क मोड ऑन करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा। इसके बाद दिखने वाले मेन्यू में थीम ऑप्शन दिखेगा, जिसे सिलेक्ट करने के बाद यूजर्स को डार्क और लाइट में से किसी एक को इनेबल करना होगा। डिफॉल्ट ऐप लाइट थीम में है, ऐसे में आप चाहें तो तो डार्क थीम सिलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, जिन यूजर्स को सिस्टम वाइड डार्क थीम का ऑप्शन मिलता है, उन्हें अलग से डार्क थीम इनेबल करने की जरूरत नहीं है और सिस्टम सेटिंग्स से ही इसे बदल सकेंगे।
गूगल ने उन यूजर्स को भी ऐप में थीम बदलने का ऑप्शन दिया है, जो लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल कर रहे हैं। ये यूजर्स अगर अपने स्मार्टफोन पर डार्क थीम इस्तेमाल कर रहे हों तो उन्हें गूगल प्ले लाइट मोड में इस्तेमाल करने का ऑप्शन इस फीचर की मदद से मिल जाएगा। ऐसे में सिस्टम की डिफॉल्ट सेटिंग्स के अलावा ऐप में भी थीम बदली जा सकेगी। डार्क थीम इनेबल करने के बाद बाकी एलिमेंट्स ब्लैक और ग्रे शेड्स में दिखने लगते हैं और टेक्स्ट सिग्नेचर ग्रीन कलर्स में भी दिखता है।