मोबाइल फोन होंगे महंगे, सरकार ने GST 6 फीसदी बढ़ायी
VON NEWS सरकार ने मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका दिया है। देश में अब जल्द ही मोबाइल फोन की कीमतें बढ़ जाएंगी। मोदी सरकार ने मोबाइल फोन पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) दरों को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला आज हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में मोबाइल, खाद, जूते और कृत्रिम धागे, कपड़े और गारमेंट पर लगने वाली जीएसटी दरों में बदलाव पर निर्णय होना था।
जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल फोन पर जीएसटी दरों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब मोबाइल फोन पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगी। लेकिन अन्य वस्तुओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मोबाइल फोन पर लगने वाले जीएसटी को 12% से बढ़ाकर 18% करने का फैसला किया गया है। हाथ से बनी और मशीन से बनी दोनों तरह की माचिस पर जीएसटी की दर 12% होगी।
जानकारी के लिए आपको बता कि टॉर्च, टीवी, गीजर, आइरन, हीटर, मिक्सर, जूसर आदि जैसे कई सामानों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लग रहा है। ऐसे में सरकार के द्वारा मोबाइल फोन को लेकर लिए गए निर्णय को तार्किक रूप से सही नहीं माना जा रहा है।
यह भी पढ़े :