हैदराबाद की स्टार्टअप कम्पनी लाई इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर
VON NEWS प्रदूषण की बढ़ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए अब भारत की स्टार्टअप कम्पनी ने नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पेश किया है। हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कम्पनी सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का प्रोटोटाइप पहली बार दुनिया के सामने शोकेस किया है। इस ट्रैक्टर की तकनीक सहित सभी कलपुर्जे और बैटरी को पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है।
एक बार फुल चार्ज हो कर चलेगा 75 किलोमीटर
इस ट्रैक्टर को एक बार फुल चार्ज कर 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और यह 16 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से चार्ज होता है। इसमें 150Ah की लिथियम-आयन बैटरी लगी है जिसे 4.4kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह इलैक्ट्रिक मोटर 18 बीएचपी की पॉवर और 53 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करती है। फास्ट चार्जर से ट्रैक्टर की बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 2 घंटे लगते हैं। यह ट्रैक्टर 1.2 टन का भार खींच सकता है। सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी इस ट्रैक्टर को 2020 के अंतिम महीनों में लॉन्च करेगी। कंपनी अगले तीन वर्षों में 8,000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी। फिलहाल, कंपनी इस ट्रैक्टर के लॉन्च के लिए जरूरी सर्टिफिकेशन प्राप्त कर रही है।
यह भी पढ़े :