10,000 रुपये से कम कीमत वाले दमदार Smartphones, मिलेगा लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट

 

VON NEWS भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस वक्त बजट रेंज के कई सारे डिवाइसेज मौजूद हैं। यही वजह है कि लोगों को अपने लिए बेस्ट मोबाइल फोन चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही आपको इन सभी डिवाइसेज में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। तो आइए इन स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर…

 Realme C3
कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 फीसदी है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Samsung Galaxy M30 
ग्राहक इस फोन को अमेजन की साइट से सिर्फ 9,499 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें यू नॉच मिलेगा। इसके अलावा फोन में सैमसंग का इनहाउस ऑक्टाकोर Exynos 7904 प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 Redmi 8A Dual 
रेडमी 8ए डुअल ग्राहकों के लिए 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी मिला है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

 Realme 5
कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत  8,999 रुपये रखी है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.0.1 दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इसके अलावा गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का प्रोटेक्शन भी है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम मिलेगी।

Infinix S5 Pro 
यह फोन ग्राहकों के लिए 9,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2220 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी 35 एसओसी और चार जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़े :

लंबी छुट्टी के बाद इंजीनियर महिलाएं दोबारा भर सकेंगी कैरियर की उड़ान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button