Vodafone-idea ने बाजार में उतारे दो दमदार प्रीपेड प्लान, मिलेगी 8GB डाटा की सुविधा
VON NEWs टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर बाजार में 218 रुपये और 248 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान उतारे हैं। इन दोनों प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिली हैं। इसके अलावा कंपनी इन दोनों रिचार्ज प्लान के साथ प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने टैरिफ हाइक के बाद नई रेंज वाले कई प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई थी। तो आइए जानते हैं वोडाफोन-आइडिया के नए प्रीपेड प्लान के बारे में…
Vodafone-idea का 218 रुपये वाला प्लान
उपभोक्ताओं को इस प्लान में 6 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी उपभोक्ताओं को वोडाफोन प्ले और जी5 प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
Vodafone-idea का 248 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान की बात करें तो कंपनी यूजर्स को इस पैक में 8 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा देगी। साथ ही उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले और जी5 प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
Vodafone-idea का 249 रुपये वाला प्लान
कंपनी के लेटेस्ट ऑफर के तहत आपको इस प्लान के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी आपको प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
यह भी पढ़े :
स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में शीर्ष से दो पायदान दूर देहरादून