कान के दर्द की समस्या को करे दूर करे इन ,आसान उपायों का इस्तेमाल

 

VON NEWS जयपुर  आज के समय में बढ़ते संक्रमण के कारण कई प्रकार गंभीर रोगो का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।हमें शरीर में कान सबसे संवेदनशील अंग होते है और उनमें होने वाली समस्या हमें अधिक दर्द देती है।लेकिन कई बार लोगो सामान्य से कान दर्द को अनदेखा करने की गलती कर देते है, जिससे कान के पर्दों की समस्यां की संभावना बढ़ जाती है।इससे हमारे कानो की सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है।

हमारे कान में होने वाला दर्द बहुत दर्दनाक होता है और कान का दर्द हमारे सिर और जबड़ों को भी बुरी तरीके से प्रभावित करता है।इसलिए शरीर के इन अति सवेंदनशील अंग कान के दर्द का समय पर उपचार कर आवश्यक होता है।हालांकि कान में दर्द के अधिकांश मामले संक्रमण के कारण होते है।

आप कान के दर्द की समस्या को कम करने के लिए विटामिन-सी  युक्त फलों का सेवन करे।आप संतरा, नींबू, पपीता, अमरूद, कीवी जैसे फलों का सेवन कर विटामिन सी प्राप्त कर सकते है क्योंकि विटामिन सी युक्त पदार्थो का सेवन करने से कान दर्द में आराम मिलता है।

आप कान के दर्द को दूर करने के लिए घरेलू इलाज भी अपना सकते है। अदरक का रस का इस्तेमाल कर आप कान दर्द की समस्या से छूटकारा पा सकते है।अदरक के रस की दो बूंदें कान में डालने से कान का दर्द और सूजन कम होती होती है और दर्द से आराम मिलता है।

कान दर्द के उपचार के लिए लहसुन भी एक प्रकार कीआयुर्वेदिक औषधी है।कान दर्द को दूर करने के लिए लहसुन की कली पीसकर कम तेल में गर्म कर लें और इस तेल को ठंडा करने के बाद अपने कान में डालकर कान दर्द का निवारण कर सकते है।

यह भी पढ़े :

बड़े धमाके की तैयारी में है जियो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button