चेहरे की रंगत निखारने के लिए करे यह टिप्स को फॉलो
VON NEWSचेहरे की रंगत निखारने हम कई तरीका अपनाते है मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध है जो रंगत निखारने का दावा तो करते है लेकिन इनसे कोई फर्क दिखाई नहीं देता है
लेकिन अब इन प्रोडक्ट्स पर आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे ख़ास घरेलु नुश्खे जिन्हे अपनाकर आप पा सकते है गोरी रंगत व निखार एक साथ , तो देर किस बात की है आइये जानते है इन तरीकों के बारे में ।
टमाटर व नींबू दोनों बेहतरीन नेचुरल क्लेंजर माने जाते हैं व इनसे बना फेसपैक आपके चेहरे की चमक बढ़ाने में बहुत मददगार है. यह स्किन के एक्सेस तेल को कम करने में बहुत ज्यादा मदद करता है. इसे बनाने के लिए आप टमाटर पीसकर उसमें एक छोटी चम्मच नींबू का रस व उतनी ही मात्रा में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें व इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे मिनट के लिए उसे छोड़ दें. सूख जाने के बाद इसे पानी से धो लें.
चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए टमाटर व शहद दोनों ही बहुत अच्छे हैं. इन दोनों को मिलाकर अगर फेसपैक बनाया जाए तो इससे आपकी स्किन को दोहरा लाभ होता है. ये फेसपैक आपकी स्किन को पूरी तरह क्लीन करने के साथ उसे सौम्य बना देता है. इसे बनाने के लिए आप पहले एक टमाटर को मैश कर लें व इसमें एक चम्मच शहद मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. चेहरे पर लगा पैक सूख जाने के बाद इसे पानी से इसे धो लें. इससे चेहरे निखरा-निखरा नजर आएगा.
यह भी पढ़े :
फिल्मी अंदाज में बग्घी पर सवार होकर ब्याह रचाने पहुंची दुल्हन, लखनऊ बना इस अनोखी शादी का गवाह