SBI में अकाउंट है तो अब जीरो बैलेंस पर नहीं देना होगा जुर्माना
VON NEWS भारतीय स्टेट बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बङी राहत दी है. इस से बैंक के लगभग 44 करोङ लोगों को फायदा होगा
बैंक के बचत खाताधारकों को अब जीरो बैलेंस रखने पर कोई जुरमाना नहीं देना होगा.
बैंक ने बचत खाते पर ब्याज की दर को भी 0.25 से घटा कर 3 फीसदी कर दिया है. अब अगर बैंक में आप के खाते में एक भी पैसा नहीं है यानी जीरो बैलेंस है तो यह डर नहीं रहेगा कि बैंक से जुरमाना वसूला जाएगा.
यह भी पढ़े :
कोरोनावायरस का खौफ, गूगल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का दिया आदेश