इस फल के सेवन से कैंसर और लकवे जैसी घातक बीमारी जड़ से होगी खतम

VON NEWS आपने कभी ‘काफल’ के बारे में सुना है ये एक ऐसा फल है जो शरीर  को कई तरह से फायदा पहुंचाती हैं ये फल कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को भी मात दे सकती है वैसे तो ये फल ज्‍यादात्तर गर्मियों के सीजन में दो माह मई और जून में पहाड़ी इलाको में बिकता हुआ दिखाई देता है जंगली पेड़ों में उगने वाला यह फल विभिन्न औषधीय गुणों से भरपूर है तो जानते है इस पहाड़ी रसीले फल के फायदों के बारे में.

1 .काफल फल कैंसर  जैसी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए रामबाण औषधि की तरह काम करता है.

2 .काफल के फूल का तेल खासतौर पर लकवे की बीमारी में उपयोग में लाया जाता है इसके अलावा कान दर्द, डायरिया और पेट दर्द निवारक में भी उपयोग होता है.

3 .इस फलं में कई तरह के प्राकृतिक तत्‍व पाए जाते हैं जैसे माइरिकेटिन, मैरिकिट्रिन और ग्‍लाइकोसाइड्स इसके अलावा इसकी प‍त्तियों में फ्लावे -4′ और हाइड्रोक्‍सी-3 पाए जाते है.

4 .इस प्राकृतिक फलं में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पेट से संबंधित रोगों को खत्म करते हैं इसके फलं से निकलने वाला रस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है.

5 काफल के पेड़  की छाल से निकलने वाले सार को दालचीनी और अदरक के साथ मिलाकर इसका सेवन करते हो तो आप पेचिश, बुखार, फेफड़ों की बीमारियां, अस्थमा और डायरिया आदि रोगों से आसानी से बच सकते है

यह भी पढ़े :

फैंस ने इरफान खान का दिल खोलकर किया स्वागत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button