VON NEWS अब जल्द ही उड़ने वाली कारें भारत में भी देखने को मिलेंगी। यहीं नहीं वे ‘मेक इन इंडिया’ भी होंगी। उड़ने वाली कार बनाने वाली कंपनी PAL-V ने एलान किया है कि गुजरात में अपनी इस कार का निर्माण करेगी। इस कार को कंपनी ने 2018 के जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया था। जानते हैं क्या हैं इसकी खासियतें और कब से भरेगी उड़ान..
कंपनी इस कार का प्रोडक्शन 2021 तक शुरू कर देगी। कंपनी को तकरीबन 100 कारों के एडवांस ऑर्डर भी मिल चुके हैं। इन कारों को अमेरिका समेत दूसरे यूरोपीय देशों में निर्यात किया जाएगा। वहीं कंपनी कुछ कारें फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बनाएगी। कंपनी का कहना है कि यह कार तीन पहिया वाली होगी, जिसमें हेलीकॉप्टर का मिनिएचर मैकेनिज्म होगा। इस कार की कीमत 4.3 करोड़ रुपये है और इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इस कार की पहली डिलीवरी 2021 से शुरू होगी।
इस कार की बॉडी कार्बन फाइबर की होगी, जबकि अंदरूनी पार्ट्स एलुमिनियम और टाइटेनियम के बने होंगे। वहीं इसका वजन मात्र 680 किग्रा होगा। इस कार को टेकऑफ करने के लिए 165 मीटर जगह की जरूरत होगी। इस गाड़ी में ऊपर की तरफ रिअर प्रोपेलर लगे हैं, जिन्हें जरूरत न होने पर हटाया जा सकता है। खास बात यह है कि इन प्रोपेलर की मदद से यह कार 12,500 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है।
कंपनी का कहना है कि इस कार को चलाने के लिए गेसोलीन की जरूरत होती है और इस कार की अधिकतम रफ्तार 322 किमी प्रति घंटा है। वहीं सड़क पर यह कार 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस कार में दो लोग बैठ सकते हैं और इसमें 230 हॉर्सपॉवर वाला चार सिलेंडर वाला इंजन लगा है। इसमें वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग का फीचर नहीं होगा।
यह कार तीन मिनट तक दौड़ते हुए उड़ती कार में तब्दील हो जाएगी, जब ये लैंड करेगी तब एक इंजन काम करेगा, जिससे गति सीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। कंपनी इसका सस्ता वर्जन भी लेकर आएगी, जिसका नाम PAL-V लिबर्टी स्पोर्ट होगा और इसकी कीमत मौजूदा से आधे से भी कम होगी। इस कार की हर यूनिट की कम से कम 150 घंटे की टेस्टिंग की जाएगी। इसमें 102 लीटर का फ्यूल टैंक होगा, जिसे हवा में एक बार में 500 किमी तक जाया जा सकेगा, वहीं सड़क पर यह 1200 किमी की दूरी तय कर सकेगी।
10 मिनट में गायरोकॉप्टर
यह कार मात्र 10 मिनट में तीन सीट वाली कार से दो सीटों वाले गायरोकॉप्टर में बदल जाती है और 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में मात्र आठ सेकंड का वक्त लेती है। कंपनी ने कार को ऐसे बनाया है कि सिर्फ एक बटन दबाने से इसके ब्लेड मुड़ जाते हैं। इस कार को दुनिया की पहली ‘ड्राइव एंड फ्लाई’ कार कहा जा रहा है। कार में बाइक की तरह हैंडल दिया गया है, जिससे इसे सड़क और हवा दोनों जगहों पर कंट्रोल किया जा सकता है। लेकिन कार को खरीदने की एक शर्त यह होगी कि इसके खरीदार के पास पायलट और ड्राइविंग दोनों लाइसेंस होने चाहिए।
यह भी पढ़े !
शादी के सवाल पर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब: