अपने वेस्टर्न लुक पर लगाए पंजाबी जूती का स्टाइलिश ट्विस्ट
VON NEWS जींस जो या सलवार सूट आप हर आउटफिट में बेस्ट लग सकती है। लेकिन आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड रखना होगा और यह मानना होगा की आप बेस्ट है। इसके बाद बेस्ट दिखने का अगला पैमाना आता है एक खास फुटवियर जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि आउटफिट नहीं बल्कि एक फुटवियर कैसे आपको बेस्ट दिखा सकता है ? दरअसल, स्टाइलिस्ट का मानना है कि एक कम्फर्ट भरा फुटवियर आपको कॉन्फिडेंस दिलाता है जोकी हर आउटफिट पर बेहद जरुरी है। इसलिए हम आपके लिए दुनिया के सबसे कम्फर्टेबल फुटवियर की कलेक्शन लाए है। ‘पंजाबी जूती’ मगर एक ट्विस्ट के साथ…..
बतादें कि यहपंजाबी जूती की कलेक्शन इंस्टाग्राम के पेज Fizzy Goblet से कलेक्ट किया गया है। इन्होनें डिज़ाइनर राहुल मिश्रा के साथ भी कोलेबोरेट किया है और बहुत सारे पंजाबी जूती के डिज़ाइन पेश भी किए है।
यह भी पढ़े !
रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी घर ले गए