Whatsapp Dark Mode का सपोर्ट, आइये जानते है क्या खास?

“Whatsapp Dark Mode”  VON NEWS : इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने लंबे समय के बाद अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए डार्क मोड (Dark Mode) जारी किया है। इस मोड के एक्टिवेट हो जाने पर यूजर्स की आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा और साथ ही उनके फोन की बैटरी की खपत भी कम हो जाएगी। हालांकि, यह मोड सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिला है। कंपनी जल्द इस मोड को अन्य यूजर्स के लिए पेश करेगी। वहीं, व्हाट्सएप ने इससे पहले भी कई सारे फीचर्स लॉन्च किए थे, जिनको यूजर्स ने बहुत पसंद किया था। तो आइए जानते है व्हाट्सएप के लेटेस्ट डार्क मोड के बारे में विस्तार से…

 “यूजर्स को मिलेगा अब डार्क ग्रे बैकग्राउंड
व्हाट्सएप का कहना है कि हमने अपने इस लेटेस्ट मोड में डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-व्हाइट कलर के टेक्स्ट दिए हैं, जिससे यूजर्स की आंखे जल्दी नहीं थकेंगी और बैटरी की खपत भी कम हो जाएगी। इतना ही नहीं डार्क मोड से यूजर्स का चैटिंग करने का अनुभव पहले से काफी बेहतर हो जाएगा।

 “अब अपनी जरूरत के हिसाब से डार्क मोड कर सकेंगे इस्तेमाल” 
अब कंपनी ने इस मोड में डार्क ग्रे बैकग्राउंड और ऑफ-व्हाइट कलर टेक्स्ट दिए हैं। इस मोड के जरिए यूजर्स रात में आसानी से चैटिंग कर सकते हैं। साथ ही इससे उनकी आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा और फोन की बैटरी भी कम खर्च होगी।

यह भी पढ़े !

गैरसैंण को ग्रीष्मक़ालीन राजधानी बनाने की घोषणा ऐतिहासिक, मुख्यमंत्री को बधाई

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button