मेयर और विधायक ने देहरादून के गड्ढे और नालियों से सड़क पर बह रहे पानी और जनता को हो रही दिक्कत का संज्ञान लेकर उचित कारवाही का आश्वासन दिया
देहरादून : चुनाव नजदीक होने के कारण विधायक ,मंत्रियों और मेयर को जनता के दर्द दिखने लगे है जनता का कहना हैं कि काश कोई ऐसा कानून आए की हर साल चुनाव हो तो जनता से ही नेताओ को फुर्सत नही मिलेगी । इसी क्रम में आज राजपुर विधायक खजान दास मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने अधिकारियों और दल बल सहित दर्शन लाल चॉक पर दिन रात मेन रोड पर 6 माह से लगातार बह रहे नाले के गंदे और बदबूदार पानी को स्वयं खड़े होकर अनुभव किया और कहा की जनता को कितनी तकलीफ होती होगी । आपको बता दे कि पिछले महीनों में यहा कई दुर्घटनाएं हुई हैं ।
हालंकि पिछले 6 माह में यह इन दोनो का दूसरा दौरा था और रोज आते जाते कई बार यह दिन रात बहता पानी इनको रोज दिखता भी है पर फिर भी आज पुनः यह टीम यहां दल बल के साथ पहुंची और मौके का मुआयना किया ।
इस अवसर पर मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक वर्मा जी भी पहुंचे तथा उनके साथ पंकज मैसून तथा भाजपा की मीडिया प्रभारी और डोईवाला विधान सभा प्रभारी ऋतु मित्रा ,देवाशीष मित्रा ,सचिन वर्मा सहित अनेक क्षेत्रवासी भी पहुचे और उन्होंने मेयर और विधायक से इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की ।
इस पर विधायक खजान दास और मेयर गामा ने शीघ्र ही इसके निस्तारण का आश्वासन दिया तथा जनता ने भी कहा की यदि आचार संहिता लगने से पहले इसका निस्तारण नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में विधायक और मेयर इसका नतीजा स्वयं ही अनुभव करेंगे ।