साबुत फलों का ही करें सेवन

VON NEWS  न्यूर्याक : एक्सपर्ट  की माने तो साबुत फल खाना आपकी सेहत के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प है। जुकाम और बुख़ार के समय में अगर आप ताज़ा कटे फल का सेवन करते हैं, तो इससे आपको विटामिन और पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा मिलती है। कहते हैं कि ताज़े फलों के रस में कोई प्रिज़र्वेटिव नहीं होते हैं अगर आप इस घर पर निकालकर पी रहे हैं। लेकिन फलों के रस को किसी भी नमकीन डिश या खाद्य पदार्थ के साथ लेने से बचना चाहिए, वरना आपको इससे त्वचा से संबंधित कई बीमारियां लगने का खतरा हो सकता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि आयुर्वेद कहता है।

इसके साथ आपको  मोटापे और ओबेसिटी  की भी तकलीफ हो सकती है। चीनी और नमक आपस में मेल नहीं खाते हैं।आयुर्वेद के हिसाब से अगर देखा जाए,तो कई खाद्य पदार्थों का कॉम्बिनेशन आपके शरीर के साधारण बैलेंस को खराब करता है। सिर्फ यह नहीं यह आपके शरीर के दोष (वात, पित, कफ़) को भी असामान्य कर देता है। इससे आपको गैस रहने और ब्लोटिंग की दिक्कतें रहने लगती हैं। खाना बनाते समय हमें दो चीजों का ध्यान रखना चाहिए,जिसमें पहला है संस्कार विरुध। कोई भी ऐसे दो खाद्य पदार्थ जिनकी प्रकृति अलग है जैसे की एक चीज ठंडी तासीर की और दूसरी गर्म तासीर की तो उन्हें साथ में नहीं पकाना चाहिए। इसके अलावा रात में सोने से पहले भी फलों के रस का सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़े

F.I.R against Kanika Kpaoor, for negligence 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button