रंगोली चंदेल ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

 VON NEWS बॉलीवुड. अपने विवादित बयानों और बातों से हमेशा ही सुर्खियों में बने रहने वाली रंगोली चंदेल इन दिनों अपनी एक खूबसूरत तस्वीर से चर्चा में हैं। रंगोली ने हाल ही में अपने पुराने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर लोग उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस पेनेलोप से कर रहे हैं। इसके जवाब में रंगोली ने लोगों को शुक्रिया कहा है।

रंगोली ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से थ्रोबैक  तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रंगोली काफी यंग और खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर की कहानी बताते हुए लिखा, ‘मुझे मेरी प्रोफाइल पिक्चर के लिए कई सारी तारीफें मिल रही हैं। ये वो फोटोशूट है जिसके लिए कंगना ने मुझे काफी फोर्स किया था। उसी ने मुझे स्टाइल किया है। मुझे ये तस्वीरें शर्मिंदगी भरी लगती हैं मगर लोगों की मांग के लिए मैं इसे पोस्ट कर रही हूं’।

तस्वीरों के शेयर किए जाने के बाद लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं। ये तस्वीरें रंगोली के बेटे प्रीथू के पैदा होने के पहले की हैं। इस तस्वीर के रिप्लाई में कई लोग  हॉलीवुड एक्ट्रेस पेनेलोप क्रूज  की तस्वीर भेज रहे हैं। ट्वीटर पर उन्हें कई ऐसे कमेंट्स मिले हैं जिनमें उन्हें कभी कंगना की तो कभी पेनेलोप की कॉपी बताया जा रहा है। इस पर भी रंगोली ने अपनी रिएक्शन देते हुए सभी को शुक्रिया कहा है।

यह भी पढ़े

Curative petition of Nirbhaya’s convict, dismissed

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button