प्रियंका चोपड़ा आएंगी इंस्टाग्राम पर लाइव
VON NEWS प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वे कोरोनावायरस संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस से बात करने वाली हैं। इस वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि वे और निक जोनस पिछले 8 दिन से अपने घर पर ही हैं। भारतीय समयानुसार यह इंटरव्यू 19 मार्च को रात 1 बजे से शुरू होगा।
Join me tomorrow with Dr. Tedros and Maria Van Kerkhove from the @WHO , and Hugh Evans the CEO of @GlblCtzn on IG LIVE + Facebook at 12:30pm PST. Ask them all your questions about #Covid19 and get your answers straight from the source. Stay safe and see you tomorrow. ❤️ pic.twitter.com/9SxG6t1V7r
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 18, 2020
प्रियंका ने लिखा आप भी पूछें सवाल: प्रियंका ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- “मुझे पता है कि # Covid19 के बारे में बहुत सी जानकारी दुनिया भर में घूम रही है और आप में से कई लोगों के ऐसे सवाल हैं जिनका आपको जवाब नहीं मिला है। इसलिए मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस, कोविड 19 के लिए टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव और ग्लोबल सिटीजन के सीईओ ह्यूग इवांस के साथ लाइव चैट करने वाली हूं। जो मेरे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर गुरुवार दोपहर 12:30 बजे होगा। आप भी इस चैट से जुड़ें और उनसे अपने सवाल पूछें। ज्ञान ही शक्ति है। सभी सुरक्षित रहें।”
यह भी पढ़े
बाबा रामदेव के इस दावे पर उठे सवाल