महिंद्रा मराजो जल्द होगी लॉन्च
VON NEWS महिंद्रा मराजो को भारत में 2018 के मध्य में लॉन्च किया गया था, अभी यह कार केवल डीजल इंजन में मिलती है। अब कंपनी इस एमपीवी को पेट्रोल इंजन से लैस करने की योजना बना रही है। हाल ही में इसके पेट्रोल वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल एम-स्टेलियन इंजन दे सकती है। इस इंजन को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। इसका पावर आउटपुट 163पीएस और 280एनएम है। एक्सपो में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ शोकेस किया गया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा मराजो में इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
मौजूदा मराजो की बात करें तो इसे डीजल इंजन में पेश किया गया है। कंपनी जल्द ही इसके डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मराजो में बीएस6 डीजल इंजन के साथ कंपनी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद इसके डीजल इंजन की परफार्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
वर्तमान में महिन्द्रा मराजो एमपीवी की प्राइस 10 लाख से 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। नए फीचर और इंजन अपग्रेड होने के बाद इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। सेगमेंट में फिलहाल सीधे तौर पर इसके मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है। यह मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच का स्पेस भर रही है।
यह भी पढ़े!
फैंस को खुश करने के लिए तपती फर्श पर किया कथक :