किस्मत से मानव सेवा का मौका जीवन में मिलता है जिससे पुण्य बढ़ते है। डा. उज्ज्वला तिवारी


देहरादून : आज ही 24 जून 1981 को स्व. नारायण दत्त तिवारी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए नेता विधायक दल घोषित किया गया था और 25 जून 1981 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इसलिए आज उस दिन की याद में स्व नारायण दत्त तिवारी जी की पत्नी डॉक्टर उज्ज्वला तिवारी ने 3 अन्य सामाजिक सेवा संस्थानों के साथ मिलकर कोरोना महामारी के इस काल में देहरादून में विभिन्न क्षेत्रों में जरूरत मंद परिवारों राशन वितरित किया 


राशन के पेकेस्ट्स में आटा,चावल,चीनी, चाय पत्ती, दालें,मसाले ,बिस्कुट ,ब्रेड, रस, सरसो का तेल , पानी एवं फ्रूटी वितरित की गई ।
डा.उज्ज्वला तिवारी ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि स्व तिवारी जी अंत समय तक जरूरत मंद लोगो के लिए समर्पित रहे और जो हमसे बन पाया, हमने आम जन मानस के लिए किया और आगे भी यहीं प्रयास रहेगा कि जनता की सेवा करते रहे ।


इस राहत सामग्री वितरण को आज दून अस्पताल के पास पीर बाबा की मजार, बिंदाल बस्ती , और डालनवाना की कुछ बस्तियों में किया गया जिससे लगभग 500 लोगो को राशन का लाभ
मिला ।


इस राहत अभियान सहयोग कार्यक्रम में डॉ. उज्ज्वला तिवारी ,उत्तराखंड ग्राम स्वराज एवं ग्रामोत्थान संस्था (पंजीकृत ),स्वामी ज्ञानानंद चेरिटेबल ट्रस्ट(पंजीकृत ) एवं वॉयस ऑफ नेशन न्यूज चैनल ने अपनी ओर से संग्रह कर यह सामग्री वितरित की तत्पश्चात सभी संस्थाओं और जन मानस ने डॉ उज्ज्वला तिवारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और उनको ” कोरोना वॉरियर ” की पदवी से सम्मानित भी किया गया ।
सभी ने आशा की है कि आगे भी डॉ उज्ज्वला का  सहयोग और आशीर्वाद सभी को मिलता रहेगा ।

आपको बता दे की पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी की पहली लहर के बीच वॉयस ऑफ़ नेशन व अन्य सहयोगियों की ओर से राशन सामग्री वितरण का कार्य किया गया था जिसके तहत लगभग 8000 व्यक्ति ,प्रवासियों को राशन सामग्री वितरित की गयी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button