बंगाल में अम्फान से तीन लोगों की मौत, तटीय जिलों में 170KM/Hr तूफान की रफ्तार
नई दिल्ली. महाचक्रवाती तूफान अम्फान के आज दोपहर पश्चिम बंगालपहुंच गया है. राहत की बात ये हैं कि ओडिशा (Odisha) में तेज बारिश और हवा के चलते चक्रवाती तूफान (Cyclone) पहले से काफी कमजोर पड़ गया है. ओडिशा के पारादीप में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल में अब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं जो कि 190 किमी तक पहुंच सकती हैं. बंगाल में अम्फान का तांडव 4 घंटे तक जारी रह सकता है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘अम्फान’ की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है.
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के कारण गिरे पेड़ों, खंबों और तारों को एनडीआरएफ की टीम हटा रही है.